बीएसएफ ने मार गिराया पाक घुसपैठिया, एक रहा भागने में सफल

अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अजनाला के बीओपी ककड़ सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया, जबकि एक घुसपैठिया भागने में सफल रहा। मारे गए घुसपैठिये के पास से एक मोबाइल फोन व पर्स मिला है।बीएसएफ ने मार गिराया पाक घुसपैठिया, एक रहा भागने में सफल

बीती रात बीओपी ककड़ में बीएसएफ सीमा पर हलचल देखी। जवानों ने ललकारा तो दो घुसपैठिये पाकिस्तानी सीमा की तरफ वापसी का प्रयास करने लगे। इसी दौरान बीएसएफ ने फायरिंग शुरू कर दी, जबकि एक घुसपैठिया अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बीएसएफ ने क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

गुरदासपुर के सरहदी एरिया में बढ़ी चौकसी

बीएसएफ ने गुरदासपुर जिले के सरहदी एरिया में एक संदिग्ध व्यक्ति के देखे जाने की खबर के बाद गुरदासपुर और उसके साथ लगते सरहदी एरिया में चौकसी बढ़ा दी है। बीएसएफ को सूचना मिली थी की सरहदी एरिया में एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया है। बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि नए साल या त्योहारों के चलते आइएसआइ किसी साजिश को अंजाम दे सकती है,  इसलिए चौकसी बढ़ाई गई है। बीएसएफ के सूत्रों के अनुसार अब तक किसी संदिग्ध के पकड़े जाने के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

Back to top button