BSF को मिली बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी घुसपैठिये को धर दबोचा

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के फिरोजपुर के पास से पाकिस्तान से भारत में आए घुसपैठिये को पकड़ा है. संबंधित अफसर उससे पूछताछ कर रहे हैं. उससे यह जानने की कोशिश हो रही है कि उसके घुसपैठ करने के पीछे क्या कारण हैं. हालांकि बीएसएफ को उसके पास से कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ है.
छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 7 नक्सलियों को किया ढेर
फिरोजपुर के कस्बा ममदोट में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर बीएसएफ ने इस पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया है. उसे कल देर रात सरहद पर बीएसएफ की चेक पोस्ट डीआरडी नाथ पर पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसपैठ करने के दौरान पकड़ा गया है. पूछताछ में उसने अपना नाम याकूब बताया है. वह पाकिस्तान के टोबा टेक कासूर का रहने वाला है.





