BSF को मिली बड़ी कामयाबी, गिरफ्तार हुआ हाफिज का करीबी, उगले कई राज

BSF ने अखनूर सेक्टर में एक पाकिस्तानी नागरिक अब्दुल कयूम को पकड़ा गया है। कयूम ने माना कि वह आतंकी है और लश्कर CHIEF हाफिज सईद का PSO रहा है। कयूम ने कहा कि लश्कर में उसे हाफिज के नाम से ही जाना जाता है क्योंकि वो हाफिज सईद का बेहद करीबी है। अब वह आतंकवाद से तंग आ चुका है। कयूम ने कहा, ‘आतंकी संगठनों के नेताओं के बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं। हमारे बच्चों का फ्यूचर नहीं है। यही बात कश्मीर की जनता को समझाने आया हूं।’ BSF को मिली बड़ी कामयाबी, गिरफ्तार हुआ हाफिज का करीबी, उगले कई राज

कैसे पकड़ा गया हाफिज सईद का करीबी

बीएसएफ के आईजी ने बताया कि कयूम को शुक्रवार तड़के अरेस्ट किया गया। वह सीमा पार करते वक्त पकड़ में आया। हालांकि उसके पास कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। उसने पूछताछ में माना कि वह लश्कर-ए-तैयबा के लिए 2004 में ट्रेनिंग कर चुका है।
लश्कर की मैगजीन के लिए लिखता भी है
वह लश्कर की मैगजीन के लिए लिखता भी था। साथ ही, उसके लिए फंडिंग का काम करता था। कयूम, ने कबूल किया कि हाफिज सईद के अलावा सलाहुदीन को भी वह अच्छी तरह से जानता है। सईद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक, यासीन मलिक के बारे में भी उसे पूरी जानकारी है।
अब तक दो पाकिस्तानी पकड़ाए
बता दें कि उड़ी अटैक 18 जवान शहीद हो गए थे। जवाबी कार्रवाई में सिक्युरिटी फोर्सेज ने चार आतंकियों को मार गिराया। आतंकी हमले के बाद से सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। कश्मीर में अलर्ट है। इससे पहले 21 सितंबर को सर्च के दौरान दो पाकिस्तानी नागरिक पकड़े गए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button