BS4 वाहन खरीद लिया है तो जरुर पढ़े ये खबर, कही खड़ी न हो जाए एक नई मुसीबत
November 7, 2017
2 minutes read
बीएस3 वाहन तो बंद हो गए, ऐसे में लोगों को अब टू व्हीलर बीएस4 लेना पड़ा रहा है, लेकिन इसे लेकर एक मुसीबत भी झेलनी पड़ रही है। देखिए ये बड़े काम की खबर…
मामला पंचकूला का है। एक अजीब सी जानकारी सामने आई कि लोग बीएस4 व्हीकल यूज करने से कतराने लगे हैं और इसका कारण है लाइट्स का दिन में भी ऑन रहना। दिन में लाइट्स के ऑन रहने की वजह से लोगों से सुनना पड़ता है कि लाइट ऑफ कर लो। यह सुन सुनकर परेशान हुई कालका कालेज जाने वाली एक छात्रा ने पिता को बीएस-4 स्कूटी ले जाने से मना कर दिया।
आलम यह है कि सड़कों पर चलते वाहन चालकों को सुबह से रात तक रोजाना दर्जनों ऐसे लोग मिलते हैं, जो सांकेतिक लहजे में इन्हें बंद करने के इशारे करते हैं। ऐसे इशारे करना युवतियां और महिलाएं ठीक नहीं मानती हैं। सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए मंत्रालय के आदेश पर कंपनियों ने टू व्हीलर्स में एएचओ की सुविधा दी।
मौसम में अचानक बदलाव या सड़कों पर आने जाने वाले टू व्हीलर्स की पहचान किसी भी हालात में हो सके, इस लिहाज से एएचओ की पहल की गई थी। बीएस थ्री वाहनों के होने तक लोग दूसरे को सांकेतिक लहजे में इसे बंद करने के अक्सर इशारे कर देते थे, लेकिन नए टू व्हीलर में ऑन ऑफ स्विच भी नहीं है ताकि ऐसे हालात से बचा जा सके।
अगर पेड़ों के नीचे से कोई बीएस थ्री स्कूटर चालक गुजर रहा हो तो सामने से आ रहे बीएस फोन टू व्हीलर की ऑन लाइट्स उनके लिए परेशानी की वजह बनने लगती है। चूंकि, इसकी शुरुआत इसी साल सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हुई है, इसलिए लोगों को बीएस फोर टू व्हीलर से रू-ब-रू होने में कुछ और वक्त लग सकता है।
बगैर एएचओ नहीं बेच सकते हैं टू व्हीलर
टू व्हीलर एजेंसी मालिक विपुल ने बताया कि एक छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी अब स्कूटी लेकर केवल इसलिए नहीं जाती है क्योंकि लाइट बंद करने के लिए कई बार इशारे किए जा चुके हैं। एजेंसी मालिक के पास भी बगैर एएचओ की सुविधा वाले टू व्हीलर बेचने का विकल्प नहीं है, नतीजतन इससे लोगों को परेशानियां बढ़ रही हैं। गर्मियों के दौरान सूरज की रोशनी और तपिश में एएचओ की सुविधा से परेशानी और भी बढ़ सकती है।
November 7, 2017
2 minutes read