अभी-अभी: रोहिंग्या मुसलमानों पर टूटा पहाड़, हुआ ये बड़ा दर्दनाक हादसा!

एक दर्दनाक हादसे में रोहिंग्याओं को बांग्लादेश लेकर आ रही नाव के बीच समुद्र में डूबने से कई लोगों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि उसने 19 शव बरामद कर लिए हैं। इनमें से नौ बच्चे हैं। सूत्रों का कहना है कि रोहिंग्या अपनी जान बचाने के लिए बांग्लादेश की तरफ आ रहे थे। तीन नावों में वे सवार थे। इस दौरान एक नाव बीच समुद्र में डूब गई।Broken mountain on Rohingya Muslims

रोहिंग्या मुस्लिमों की शरण स्थली बन चुके बांग्लादेश की सहायता के लिए भारत ने राहत सामग्री भेजी है। खाने के 62 हजार पैकेट वहां पहुंच गए हैं। ऑपरेशन इंसानियत के तहत आइएनएस गोरियाल सामान को वहां लेकर पहुंचा। इससे पहले भारत की दो कार्गो फ्लाइटों के जरिये 107 टन राहत सामग्री चटगांव पहुंचाई गई थी। ये 14 व 15 सितंबर को भेजी गई थी। चीन की भी एक कार्गो फ्लाइट 58.50 टन राहत सामग्री लेकर गुरुवार को वहां पहुंची। चीन ने बुधवार को भी 57 टन सामग्री चटगांव भेजी थी।

इसे भी पढ़े: अभी अभी: सामने आई मुंबई हादसे की दर्दनाक तस्वीरें, भगदड़ में एक तरफ पड़ी थीं महिलाएं,तो दूसरी तरफ लदी थीं लाशें

Broken mountain on Rohingya Muslims

अमेरिका ने बांग्लादेश को इन शरणार्थियों की सहायता के लिए 60 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 39 करोड़ रुपये) की अतिरिक्त सहायता देने का फैसला किया है। ये सहायता संयुक्त राष्ट्र के व‌र्ल्ड फूड प्रोग्राम के तहत जारी की गई है। इसके तहत अमेरिका ने पहले दस लाख डॉलर देने का निर्णय लिया था। गौरतलब है कि म्यांमार में जारी हिंसा के बीच लगभग पांच लाख रोहिंग्या मुस्लिम बांग्लादेश पहुंच चुके हैं।

 

Back to top button