ये बच्चा बना ब्रिटेन का सबसे युवा पायलट

4 फीट का कद और 7 साल की उम्र… मारवान वोराजी बमुश्किल ही कॉकपिट विंडस्क्रीन के बाहर देख पाता होगा। वह अपने पाइपर वारियर III एयरोप्लेन के सभी कंट्रोल भी ढंग से नहीं देख पाता।

Britain's youngest pilot to make this child

अपनी सीट के ऊपर भी वह तकिया रखकर बैठता है। लेकिन यकीन मानिए मारवान प्लेन के जॉय स्टिक को पूरी तरह कंट्रोल करना जानता है और फॉर सीटर लाइट एयरक्राफ्ट को आसमान में बिना किसी बाधा के उड़ाता है। मारवान को ब्रिटेन का सबसे युवा पायलट माना जा रहा है।

मारवान का सपना उसके पिछले बर्थडे पर सच हुआ जब उसके पेरेंट्स ने उसे उसके पहले फ्लाइंग लेसन के लिए बुक किया। अब वह अपने पिता रिजवान और छोटे भाई साफवान को यात्रियों को तरह पीछे बैठाकर आसानी से प्लेन उड़ाता है।

प्लेन जमीन पर पूरे सुरक्षित तरीके से लैंड कराने के बाद मारवान ने अपनी मम्मी से कहा – ‘वाह मजा आ गया है, मुझे इससे बहुत प्यार है। मैं अगले फ्लाइंग लेसन का इंतजार नहीं कर सकता।’

अब सोलिहुल, वेस्ट मिडलैंड्स का ये स्कूली छात्र चाहता है कि वह जल्दी से जल्दी अपनी ट्रेनिंग खत्म करे और वह पायलट का लाइसेंस हासिल कर अपने एमीरेट्स पायलट अंकल युसूफ के साथ दुनिया भर में पैसेंजर जेट उड़ाए।

मारवान की मां नफीसा ने बताया – ‘बेहद छोटी उम्र से ही मारवान को प्लेन का जुनून था। वह हमेशा प्लेन की वीडियो देखा करता था और उनसे जुड़े सवाल पूछा करता था। हम उसे बर्मिंघम एयपोर्ट लेकर जाया करते थे जहां वह प्लेन को आते-जाते देखा करता था। अब वह विभिन्न तरह के एयरक्राफ्ट्स के बारे में बता सकता है। बहुत पहले ही उसने पायलट बनने की इच्छा जाहिर कर दी थी।’

नफीसा ने बताया – ‘फर्स्ट लेसन के दौरान मारवान ने सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से सुना। उसके बाद उसे कंट्रोल दे दिया गया। करीब 30 मिनट तक वह हवा में था। वह सफलतापूर्व हर चीज कंट्रोल कर रहा था।

कॉवेंट्री एयरोप्लेन क्लब के इंस्ट्रक्टर एलिस्टेयर मैक्ब्रेन ने बताया कि हालांकि मारवान का प्रदर्शन परफेक्ट था लेकिन पायलट का लाइसेंस पाने के लिए उसे सात साल का इंतजार और करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button