ब्रिटेन के सबसे युवा करोड़पतियों में शामिल हुआ भारतीय मूल का 19 साल का यह लड़का

भारतीय मूल के 19 साल के एक लड़के की ऑनलाइन कंपनी का मूल्य सिर्फ एक साल में एक करोड़ 20 लाख पाउंड आंके जाने के बाद वह ब्रिटेन के सबसे युवा करोड़पतियों में शामिल हो गया है. अक्षय रूपारेलिया नामक 19 साल का भारतीय मूल का लड़का अपनी पढ़ाई के साथ-साथ जमीन का सौदा कराने का काम भी करता है. उसकी कंपनी ‘डोरस्टेप डॉट को डॉट यूके’ की वेबसाइट शुरू होने के केवल 16 महीने के भीतर ब्रिटेन में 18 बड़ी ऑनलाइन कंपनियों में शुमार हो गई है.
रूपारेलिया का दावा है कि उसने जबसे अपना बिजनेस सेटअप किया है, तब से लेकर अबतक वह 10 करोड़ पौंड कीमत की जमीन का सौदा करवा चुका है. उसने इस कंपनी की शुरुआत सात हजार पौंड उधार लेकर की थी, लेकिन अब उसकी कंपनी में 12 लोग काम करते हैं.
इसे भी पढ़े: रोहिंग्या मुसलमानों के सामने आई एक और बड़ी मुश्किल, नदी में पलटी नाव, 8 लोगों की मौत, कई लापता
अक्षय के पिता कौशिक एक केयर वर्कर हैं और उसकी मां रेणुका बधिर बच्चों के स्कूल में सहायक शिक्षिका है.