Breaking News: लखनऊ के गोमती नगर में भरभराकर ढह गई एक बिल्डिंग, मचा हड़कंप

राजधानी लखनऊ के गोमती नगर के विरामखंड पांच में जीवन प्लाजा के पास स्थित एक बिल्डिंग के भर-भराकर गिर जाने से हड़कंप मच गया।
बिल्डिंग गोरखपुर निवासी भाजपा नेता अशोक कुमार पांडेय की है।
अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था।
वहीं, बिल्डिंग के ढहने से पास के मकान में आग लग गई। जिससे लोगों को सुरक्षित निकाला गया। हालांकि, आग लग जाने से मकान का कीमती सामान जल गया।