बड़ी खबर : पाकिस्तानियों पर लगेगा अमेरिका में बैन -ट्रंप
वाशिंगटन: 7 मुस्लिम देशों के लोगों के अमेरिका में आने पर रोक के बाद डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में पाकिस्तान के लोगों पर आने की पाबंदी भी लगा सकते हैं। वाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टॉफ रींस प्रीबस ने इस ओर इशारा किया है। रींस प्रीबस प्रीबस ने कहा कि अब आप कुछ अन्य ऐसे देशों की ओर भी इशारा कर सकते हैं जहां समान तरह की समस्याएं हैं, जैसे कि पाकिस्तान और कुछ अन्य देश। शायद हमें इसे और आगे ले जाने की जरूरत है। परंतु फिलहाल के लिए तात्कालिक कदम यह है कि इन देशों में जाने और इनसे आने वाले लोगों की कठोरतम जांच-पड़ताल की जाएगी।
बड़ी खुशखबरी: मोदी सरकार ने देश को दिया बड़ा तोहफा
फिलहाल ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों से आने वालों की सघन जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हम दुनिया में इसका प्रचार नहीं करने जा रहे कि हमारे देश से इन सात देशों से आने या वहां जाने वालों पर हम रोक लगाने जा रहे हैं या उनके खिलाफ आगे भी कड़ी जांच की जाएगी।