मोटापे की वजह से बॉयफ्रेंड ने छोड़ी लड़की, कुछ ही दिनों के बाद लड़की में बदलाव देख लड़का हुआ पागल…

लंदन की रहने वाली 32 साल की सियान रयान (Sian Ryan) की जिंदगी उस वक्त बदल गई जब मोटापे के कारण उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उन्हें छोड़ दिया. इस हादसे के बाद पहले तो वह बहुत दुखी हुईं, लेकिन कुछ महीनों में उन्होंने ऐसा बदलाव किया कि देखकर सब आश्चर्यचकित हो गए.LADKI

सियां बताते हुए कहा की पिछले कुछ सालो से हम लोग रिलेशन में थे और और साल 2015 में हम ‘ब्रिटैन ‘ गए थे और वह मेरे बॉयफ्रेड्न ने मेरे मोटापे को लेकर मेरा बहुत मजाक उड़ाया था और मुझसे ब्रेकअप करलिया था ।इस घटन के बाद में पूरी तरह से टूट गयी थी और रात दिन आँखों से आंसू ही निकलते हैं थे फिर एक दिन मेने ये डिसाइड किया की अब में अपने आप को पूरी तरह से बदल लुंगी ।

इसके बाद सियां अपना वजन कम करने में लग गयी और दिन रात एक्सरसाइस करती रही ।सियां बताया था की इन सब के बाद वह रोज 11 बजे तक रेगुलर अपना समय जिम में ही बिताया करती थी ।महज 12 हफ्तों में ही उन्हें अपने आप में बदलाव दिखने लगा. करीब एक साल में उन्होंने अपना वजन 44 किलो कम कर लिया.

विराट-अनुष्का की शादी का खर्च सुनकर उड़ जायेंगे सबके होश, जानिए कितना हुआ खर्च

देखिये सियान की इस ट्रांसफॉर्मेशन की कुछ और तस्वीरें

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button