#BoycottAmazon ने मचाया धमाल, प्रोडक्ट्स हटाने पर मजबूर हुई अमेजन

ब्यूरो, लखनऊ.  #BoycottAmazon ने शोशल मीडिया पर ऐसा धमाल मचाया है, कि अमेजन अपने विवादित प्रोडक्ट्स को हटाने पर मजबूर सा हो गया है. शोशल मीडिया पर विशेष कर आहत भक्तों के ग्रुप्स एवं शेयरिंग ने अमेजन पर ऐसा त्वरित दबाव बनाया है कि उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा. 

#BoycottAmazon

अमेजन  online shopping के क्षेत्र में एक विश्वशनीय पहचान रखता है. ग्राहकों के एक बड़े तबके के विरोध के चलते अमेजन ने मामले को और अधिक तूल देने का कोई मौका नहीं देना चाहेगी .

#BoycottAmazon ने मचाया धमाल

ज्ञात हो अमेजन ने अमेरिका में अपनी वेबसाइट पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले डोर मैट बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए जाने के बाद भारत में लोगों का गुस्सा इस ई-कॉमर्स कंपनी पर फूट पड़ा है। इस पूरे मामले के कारण मुश्किल में ऐमजॉन है।

शनिवार शाम ऐमजॉन के इस कदम के विरोध में लोगों ने ट्विटर पर जमकर भड़ास निकाली और देर शाम ट्विटर और फेसबुक पर #BoycottAmazon ट्रेंड करने लगा। इस ट्रेंड को लेकर ट्वीट करने वालों ने ऐमजॉन के खिलाफ ऐसी मुहिम चलाई कि एक घंटे के भीतर इस पर बारह हजार से ज्यादा ट्वीट हो गए और यह देश भर में टॉप पर ट्रेंड करने लगा।

विश्व की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन से ट्विटर पर लोगों ने माफी की मांग की है। आइए पढ़ते हैं ऐसे ही कुछ ट्वीट्स

डॉक्टर श्रद्धा ने अपने ट्वीट में लिखा कि क्या ऐमजॉन जीजस की तस्वीर वाले डोर मैट बेचने की हिमाकत कर सकता है। ऐसा करने पर वह डोर मैट की पेमेंट लेने के लिए जिन्दा नहीं बचेंगे।

रामराव कुलकर्णी ने ट्वीट किया की ऐमजॉन को यह नहीं भूलना चाहिए कि आमिर खान को ब्रैंड ऐंबैसडर बनाने पर भारत में स्नैपडील का क्या हश्र हुआ था। यदि हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करोगे तो ऐमजॉन को भी बायकॉट का दर्द झेलना होगा।

उदीप्ता बोरा ने ट्वीट किया कि जब तक ऐमजॉन इस मामले में बिना शर्त माफी नहीं मांगता, इसी तरह से ऐमजॉन का बायकॉट किया जाए।

Back to top button