Box Office: ‘टोटल धमाल’ पहले दिन कर सकती है बड़ा धमाका, 100 करोड़ है बजट

अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की मल्टी स्टारर फिल्म ‘टोटल धमाल’ आज यानी 22 फरवरी को रिलीज हो गई । फिल्म में लंबी-चौड़ी कास्ट है। इसका बजट 100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है । क्रिटिक्स की मानें तो ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है । 

फिल्म के पहले दिन 15 करोड़ रुपए कमाने की उम्मीद है । यह ‘धमाल’ सीरीज की तीसरी फिल्म है । फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है । इसके प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया हैं । ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने कहा कि यह एक महंगी फिल्म है और इस तरह की फिल्में हमारे देश में अच्छा बिजनेस कर लेती हैं ।
अक्षय ने कहा, “बच्चे इसे एन्जॉय करेंगे, भीड़ एन्जॉय करेगी और इस फिल्म के 2 टियर, 3 टियर और मैट्रो सिटीज में अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद है।” इस फिल्म को टक्कर देने के लिए बॉक्स ऑफिस पर अभी गली ब्वॉय है ।
फिल्म में अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजय दत्त, संजय मिश्रा, बोमन ईरानी, ईशा गुप्ता, जॉनी लीवर, राजपाल यादव और आफताब शिवदासानी जैसे बड़े सितारे हैं ।
बता दें कि अजय देवगन कॉमिक रोल्स में खासे कारगर साबित होते हैं । इससे पहले वह गोलमाल और ऑल द बेस्ट जैसी फिल्मों में अच्छे साबित हुए हैं । देखना होगा कि टोटल धमाल में वह क्या कमाल कर पाते हैं । फिल्म का पहला हफ्ता काफी अहम होगा ।