बॉक्स ऑफिस: वरुण धवन के आस-पास नही सैफ, दूसरे हफ्ते की ये हैं कमाई

सैफ अली खान की फिल्म शेफ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ खो रही है. पहले दिन फिल्म ने महज 1.05 करोड़ रुपये के साथ खाता खोला. वहीं दूसरे दिन कमाई और भी निराशाजनक रही.

judwaa 2

बिग बॉस 11: सलमान ने किया प्रियांक शर्मा को शो से बाहर, जानिए वजह

दूसरे दिन का कलेक्शन 1.35 करोड़ रुपए रहा. फिल्म ने अब तक सिर्फ 2.40 करोड़ की कमाई की है. वहीं वरुण धवन की जुड़वा-2 दूसरे हफ्ते भी शानदार कमाई कर रही है.

रंगून के बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन ना कर पाने के बाद सैफ को एक हिट की तलाश थी. उन्हें शेफ से काफी उम्मीदें थी. हालांकि क्रिटिक्स ने उनकी फिल्म शेफ को सराहा है. लेकिन दर्शकों को यह लुभाने में नाकामयाब नजर आ रही है.

Box office: सैफ की शेफ का पहले दिन जायका रहा फीका

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के दो दिनों की रिपोर्ट को बहुत ही निराशाजनक बताया है. उन्होंने ट्वीट कर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी.

क्या है शेफ की कहानी

सैफ फिल्म में दिल्ली के चांदनी चौक के रहने वाले रोशन कालरा का रोल प्ले कर रहे हैं, जिसे खाना बनाने का खूब शौक है. इस शौक को प्रफेशन में तबदील कर चुका रोशन जिंदगी के किस मोड़ पर पहुंच जाता है इसी पर कहानी बुनी गई है. फिल्म का बजट 30-40 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म को 1000 से ज्यादा स्क्रीन में रिलीज किया गया है.

जुड़वा 2 से सॉलिड मुकाबला

वरुण धवन की जुड़वा-2 शेफ को तगड़ा कॉम्पिटिशन दे रही है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है और अभी भी इसकी कमाई जारी है. जुड़वा-2 ने दूसरे शनिवार तक 108.08 करोड़ रु की कमाई कर ली है.

जुड़वा 2 साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

इसमें अब कोई दो राय नहीं कि वरुण धवन मास ऑडियंस की पसंद बनकर उभरे हैं. जुड़वा 2 ने रिलीज के दूसरे शनिवार तक 108.08 करोड़ रुपए कमाए. इसी के साथ यह 2017 में फॉक्स स्टार स्टूडियोज की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. इससे पहले जॉली एलएलबी 2, बदरी की दुल्हनिया फिल्में ये सफलता हासिल कर चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button