Box Office पर फिसली मर्दानी, मणिकर्णिका को पहले वीकेंड में इतने करोड़ की कमाई
कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झांसी ने अपनी रिलीज़ के पहले तीन दिनों में 42 करोड़ से अधिक का कलेक्शन तो कर लिया है लेकिन फिल्म की तीसरे दिन की कमाई दूसरे दिन के मुकाबले घट गई है।
झांसी की रानी के जीवन पर बनी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में 42 करोड़ 55 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने तीसरे दिन यानि रविवार को 15 करोड़ 70 लाख रूपये का कलेक्शन किया है।
फिल्म को दूसरे दिन शानदार 18 करोड़ 10 लाख रूपये की कमाई हुई थी लेकिन पहले दिन मणिकर्णिका ने सिर्फ 8 करोड़ 75 लाख रूपये की कमाई की जो इस फिल्म की उम्मीदों से काफ़ी कम रहा। हालांकि तीन दिनों के कलेक्शन को मिला कर हुई कमाई अच्छी मानी जा रही है क्योंकि फिल्म को दिल्ली, यूपी और पंजाब टेरिटरी से अच्छी कमाई हुई है और आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।
कंगना रनौत की इस ऐतिहासिक चरित्र पर बनाई गई फिल्म को गणतंत्र दिवस का ही फायदा मिला है लेकिन माना जा रहा है कि इस वीक में फिल्म करीब 25 करोड़ रूपये और जोड़ सकती है। कंगना की ये फिल्म अब इस साल की वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है । उरी ने पहले वीकेंड पर 35 करोड़ 73 लाख रूपये की कमाई की थी ।
मणिकर्णिका के इसी कलेक्शन के साथ कंगना ने अपनी ही फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के अब तक के अपने कलेक्शन 38 करोड़ 15 लाख के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है ।
इसी फिल्म को पहले हफ़्ते में 70 करोड़ से अधिक का कलेक्शन मिला था जिस पर मणिकर्णिका की नज़र रहेगी ।