बाजार से खरीदा चखना-दारु, सीधे जा पहुंचा श्मशान, भूतों के साथ न्यू ईयर पार्टी का था प्लान!
आज के समय में लोगों के विचार काफी मॉडर्न हो गए हैं. चूंकि अब लोगों के अंदर पढ़ाई की वजह से जागरूकता आ गई है इस वजह से पुरानी सोच से अब वो दूर होने लगे हैं. पहले अगर कोई बीमार हो जाता था तो डॉक्टर की जगह नीम-हकीम के पास जाता था. लेकिन अब लोग डॉक्टर्स से ही कंसल्ट करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो आज भी तंत्र क्रिया और भूत-प्रेत में विश्वास करते हैं.
बिलासपुर में तखतपुर के पुरेना गांव में पुलिस ने एक श्मशान घाट से चार लोगों को अरेस्ट किया है. ये सभी श्मशान में तंत्र विद्या करते पकड़े गए. पुलिस को ग्रामीणों ने इसकी जानकारी दी थी. पुलिस के आने से पहले ग्रामीणों ने तांत्रिक की पिटाई भी कर डाली. बताया जा रहा है कि गांव के पूर्व सरपंच के कहने पर तंत्र विद्या की जा रही थी. पुलिस को मौके से तंत्र विद्या में इस्तेमाल किये जा रहे कई सामान भी मिले.
बाजार से खरीदी थी ऐसी चीजें
नए साल से पहले रात के समय ग्रामीणों ने कुछ लोगों को श्मशान की तरफ जाते देखा. शक के आधार पर जब उनका पीछा किया गया तो ग्रामीण हैरान रह गए. श्मशान में चार लोग तंत्र साधना कर रहे थे. उन्होंने इसके लिए बाजार से मछली, बकरे का भेजा और देसी शराब खरीदी थी. उसके बाद तुरंत ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. श्मशान पर कई लोग मौजूद थे लेकिन ग्रामीण और पुलिस चार को ही पकड़ पाई. बाकी भागने में कामयाब हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने श्मशान पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के साथ तंत्र विद्या का सारा सामान जब्त कर लिया. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी देवेश राठौर ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों ने जानकारी दी थी कि श्मशान पर तंत्र विद्या की जा रही है. मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. अब जांच के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी.