ससुर-जेठ दोनों मेरे साथ करते थे रेप, इसलिए जान से मार डाला

राजस्थान के ट्रिपल मर्डर केस में गिरफ्तार हुई गीता ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. उसने बताया कि सास-ससुर और जेठ की हत्या अपनी बेटी की जान बचाने के लिए की थी. गीता के साथ आए दिन मारपीट की जाती थी. यहां तक की जेठ ने उसके साथ रेप भी किया था. गीता इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय तक भी शिकायत कर चुकी है.Both father-in-law used to wear rape with me

जानकारी के मुताबिक, अलवर और हरियाणा से मिली तीन लाशों की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए गीता को गिरफ्तार किया था. गीता पर सास-ससुर और जेठ की हत्या का आरोप था. अब पुलिस पूछताछ में गीता ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासे किए हैं. उसकी माने तो उसने तीनों हत्याएं अपनी बेटी और खुद की जान बचाने के लिए की थी.

गीता के सास-ससुर और जेठ पंकज ने उसकी जिंदगी नर्क बना दी थी. इन लोगों ने ही उसके पति विनय की हत्या कर उसे खुदकुशी का रूप दिया था. तंत्र-मंत्र में यकीन रखने वाले इस परिवार ने बेटी होने के शक में दो बार उसका गर्भपात करवाया था. गीता के ससुर और जेठ उसका रेप किया करते थे. इसके बावजूद वह उनके जुल्म सह रही थी.

इसे भी पढ़े: गौरी लंकेश के हत्याकांड में हुआ एक और बड़ा खुलासा, हत्यारों की पहचान हो चुकी है लेकिन

बीते दिनों गीता को बेटी सहित घर से बाहर निकाल दिया गया. कोर्ट के आदेश से वह वापस घर में घुस पाई. गीता ने अपनी पति के मौत की जांच करने के लिए पुलिस से लेकर पीएमओ तक शिकायत की थी. पीएमओ से जांच भी आई, लेकिन पुलिस ने गीता के बयान तक लेना सही नहीं समझा. तंग आकर गीता ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.

बताते चले कि राजस्थान पुलिस को अलवर से जली हुई दो लाशें मिली थी. पहले मामला ऑनर किलिंग का समझा गया. बाद में पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह मामला तीन हत्याओं से जुड़ा हुआ है. एक शव हरियाणा से बरामद किया गया. इस मामले में गीता को गिरफ्तार किया गया था. उसने दो लोगों के साथ सास-ससुर और जेठ की हत्या की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button