इम्युनिटी को बूस्ट करती है लेमन टी, जानिए बनाने का आसान तरीका
कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
चायपत्ती – आधा टी स्पून
पानी – दो कप
नींबू का रस – एक टेबल स्पून
शहद – एक टेबल स्पून
विधि :
इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन लें।
इसमें चायपत्ती और पानी डालकर थोड़ी देर के लिए इसे उबलने दें।
एक-दो उबाल आ जाने के बाद गैस ऑफ कर दें और इसे छान लें। तैयार है आपकी लेमन टी।
इसमें नींबू और शहद डालकर पिएं।