B’day Spl: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन को एक्टिंग नहीं बल्कि इस काम में थी रूचि लेकिन बन गए ‘हीरो’

अजय देवगन अपनी एक्टिंग के कारण आज सच में बॉलीवुड के ‘सुल्तान मिर्जा’ बन गए हैं। उनकी दमदार एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं। उन्होंने अपने अभिनेय से न केवल दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में एक नया मुकाम भी हासिल किया है। अजय देवगन का चेहरा बेहद सामान्य और ग्लैमर से दूर रहने वाले अभिनेता के रूप में अपनी पहचान भी बनाई। यही कारण है कि अजय लगभग दो दशक से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। आज अजय देवगन का जन्मदिन है। वह 49 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

अजय देवगन हिन्दी फिल्म जगत में निर्देशक बनने का सपना लेकर आए थे। अजय देवगन का असली नाम विशाल देवगन है। उनके पिता वीरू देवगन हिंदी फिल्मों के नामी स्टंट मैन थे। जबकि उनकी मां वीणा देवगन ने एक-दो फिल्मों का निर्माण किया था। घर में फिल्मी माहौल के होने कारण अजय देवगन की रुचि भी फिल्मों की ओर हो गई और वह फिल्म निर्देशक बनने का सपना देखने लगे।

Back to top button