बॉलीवुड महानायक हुए इस गंभीर बीमारी का शिकार, अब इसके इलाज की उम्मीद भी है बेहद कम

रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह, जी हां ये शहंशाह अब बीमार है। हाल ही में  बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि  उनका सिर्फ 25 प्रतिशत लीवर ही काम कर रहा है। ये बात उन्होंने खुद को केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की तरफ से हेपेटाइटिस बी विरोधी मुहिम का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के मौके पर कही। मुंबई में अमिताभ ने कहा कि उन्हें भी हेपेटाइटिस बी बीमारी है और इसका पता उन्हें 2000 में चला था। वो बताते हैं, “मैं जब 33 साल पहले कुली फिल्म की शूटिंग कर रहा था, तो मैं गंभीर रूप से घायल हो गया था। चोट तो अमिताभ का कुछ नहीं बिगाड़ पाई। लेकिन उस दौरान जिन लोगों ने उनके लिए रक्तदान किया, उन्हीं लोगों में से आई ये खतरानाक बीमारी।

 

बॉलीवुड महानायक हुए इस गंभीर बीमारी का शिकार, अब इसके इलाज की उम्मीद भी है बेहद कम
अमिताभ बताते हैं कि जब कुली की फिल्म शू‌टिंग में वो गंभीर रूप से घायल हो गए, तब उनके शरीर में खून की बहुत कमी हो गई थी। ऐसे में बहुत सारे लोग अमिताभ को खून देने के लिए आगे आए। अमिताभ कहते हैं, “तब कई लोगों ने मेरे लिए ब्लड डोनेट किया और उन्हीं में से किसी एक व्यक्ति को हेपेटाइटिस बी की बीमारी थी, जो मुझे भी लग गई।” उन्होंने बताया, “इस बीमारी का पता मुझे 2000 में लगा, जब मैं रेगुलर चेकअप करवाने गया था। उसी दौर मुझे पता चला की मेरा 75 फीसदी लीवर काम नहीं कर रहा है, सिर्फ 25 फीसदी लीवर ही काम कर रहा हैं।” अमिताभ ने हेपेटाइटिस बी की रोकथाम के लिए जहां नियमित मेडिकल चेकअप कराने की सलाह दी।

Video: वायरल हुआ प्रियंका चोपड़ा का सबसे हॉट बेड सीन, जिसमें वे दिखाई दे रही हैं बिल्कुल…

 

 

वहीं ये भी बताया कि एक आदमी को चलने फिरने लायक स्वस्थ रहने के लिए 12 प्रतिशत लीवर का काम करना भी काफी हैं। भारत में करीब चार करोड़ लोगों में हेपेटाइटिस बी के लक्षण पाए गए हैं जिसमें 10 लाख बच्चे हैं। हेपेटाइटिस बी के कारण लीवर कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती हैं। इससे बचने के लिए टीका हैं। लेकिन लोगों के बीच इस बामारी को लेकर जानकारी कम हैं। ऐसे में, अमिताभ बच्चन इस बीमारी और इसके टीके के बारे में जागरुकता फैलाने में मदद करेंगे।

 

Back to top button