आज ही के दिन बॉलीवुड स्टार फिरोज खान ने दुनिया को कहा था अलविदा, जानिए जीवन से जुड़ी कुछ बातें
फिरोज खान को उनके शानदार अंदाज और यूनिक लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है. फिरोज खान ने ऑफ स्क्रीन और ऑनस्क्रीन दोनों लिहाज से बड़ा दिलचस्प जीवन जिया. आज ही के दिन 27 अप्रैल, 2009 को फिरोज ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी पुण्यतिथि पर हम बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से.
फिरोज का जन्म 25 सितंबर 1939 को बेंगलुरू में अफगानिस्तान से विस्थापित होकर आए एक पठान परिवार में हुआ था. उनका खानदान गजनी का रहने वाला था. फिरोज की मां ईरानी थीं.
फिरोज की शुरुआती पढ़ाई बिशप कॉटन स्कूल में हुई. पढ़ाई पूरी करने के बाद वो हीरो बनने के मकसद से बंबई गए. फिरोज को पहला मौका सेकंड लीड के तौर पर 1960 में फिल्म दीदी में मिला.
1965 में फिरोज खान ने सुंदरी खान से शादी की. दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. पांच साल डेट करने के बाद शादी हुई. शादी से उन्हें एक बेटी लैला खान और फिर एक बेटा फरदीन खान हुए. फिरोज और सुंदरी का 1985 में डिवोर्स हो गया था.