बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ के किरदार में शेयर की एक तस्वीर

बॉलीवुड की बहुत ही दबंग अदाकारा कंगना रनौत को आज कौन नहीं जानता। कंगना ने अपने काम से अधिक अपने बेबाक बयानों से पहचान बनाई है। वैसे इन दिनों कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में उनका लुक कमाल का होने वाला है और वह इस फिल्म से धमाल मचाने वाली हैं। इन दिनों इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस बुडापेस्ट में शूटिंग कर रही थी जो अब खत्म हो गई है। अब इन सभी के बीच हाल ही में कंगना ने ‘धाकड़’ के किरदार में अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जो खूब पसंद की जा रही है।

आप देख सकते हैं इस नयी तस्वीर में कंगना मैरून टॉप और ग्रे जींस में नजर आ रही है। इस दौरान एक्ट्रेस के बाल बिखरे हुए हैं और तस्वीर में कंगना की पीठ दिखाई दे रही है। तस्वीर में एक्ट्रेस के ऊपर सूरज की रोशनी पड़ रही है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज साफ़-साफ़ दिखाई दे रहा है। उनका लुक कमाल का है। अपनी इस कातिलाना सी तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा है- ‘फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद भी यह किरदार मेरे अंदर जिंदा रहेगा।’

अब अदाकारा के फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं। वैसे फिल्म की बात करें तो ‘धाकड़’ एक जासूसी थ्रिलर है। इस फिल्म में कंगना अग्नि नाम की ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। वैसे इस फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के अलावा अदाकारा ‘थलाइवी’ और ‘तेजस’ में भी दिखाई देने वाली हैं।

Back to top button