कड़ाके की ठंड में भी मिलेगा खौलता पानी, बस घर ले आएं ये हीटिंग रॉड
भारत में इस वक्त ठंडी का मौसम जारी है। ऐसे में मौसम में खासतौर पर सुबह नहाने के लिए या बाकि कामों के लिए गर्म पानी की जरूरत पड़ती है। ज्यादातर लोगों के घरों में आजकल गीजर भी देखने को मिल जाता है। लेकिन, ये थोड़े महंगे आते हैं। ऐसे में गीजर की जगह वाटर हीटिंग रॉड्स काफी समय से इस्तेमाल किए जा रहे हैं। ये अकेले रहने वाले बैचलर्स और स्टूडेंस के लिए भी काफी अच्छा ऑप्शन होते हैं। ऐसे में हम यहां 1,000 रुपये से कम के वाटर हीटिंग रॉड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Bajaj Immersion 1500 Watts Water Heater Rod
ग्राहक अमेजन से इसे 599 रुपये में खरीद सकते हैं। ये हीटिंग रॉड 1500 Watts का है। ये ISI सर्टिफाइड भी है। इसके साथ 2 साल की वारंटी ग्राहकों को मिलेगी। ये एक निकल प्लेटेड हीटिंग रॉड है, जोकि यूज करने के लिए काफी पोर्टेबल भी है।
Nova Water Heater 2000W
अमेजन से वाटर हीटिंग को अभी 498 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये एक शॉक प्रूफ इमर्शन रॉड है। इसमें रैपिड हीटिंग कॉइल टेक्नोलॉजी भी दी गई है। ये प्रोडक्ट भी ISI सर्टिफाइड है। इसमें ग्राहकों को 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी मिलेगी।
Crompton IHL 251 1500-Watt Immersion Water Heater
अमेजन से ग्राहक इस वाटर हीटिंग रॉड को 710 रुपये में खरीद सकते हैं। ये रॉड 1500W का है। ये IP68 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें हाई क्वालिटी वाटर हीटिंग एलिमेंट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ग्राहकों को 2 साल की वारंटी मिलेगी और ये भी ISI सर्टिफाइड है।
Orient electric Arc Plus 1kw
ग्राहक इस इलेक्ट्रिक वाटर हीटिंग रॉड को अमेजन से 619 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये 1kw का हीटिंग रॉड है। इसमें हेवी कॉपर एलिमेंट दिया गया है। इसमें भी ग्राहकों को 2 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी दी गई है। साथ ही ये प्रोडक्ट भी ISI सर्टिफाइड है।
Bajaj Waterproof 1KW Immersion Heater Rod
ग्राहक अमेजन से इस रॉड को 710 रुपये में खरीद सकते हैं। निकेल प्लेटेड हीटिंग एलिमेंट दिया गया है। ग्राहकों को प्रोडक्ट के साथ 2 साल की वारंटी मिलेगी। यहां सेफ्टी के लिए वाटरप्रूफ सील्ड टर्मिनल्स भी दिए गए हैं।