बॉबी देओल से भी ज्यादा कमाती हैं उनकी बीवी, खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की हिरोइन भी लगती हैं फीकी

बॉलीवुड के अभिनेता बॉबी देओल को आप सभी जानते ही हैं. एक ज़माना था जब बॉबी की पॉपुलैरिटी आसमान छूती थी. फेंस बॉबी की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते थे. लेकिन पिछले कुछ सालों से बॉबी का फिल्मी करियर काफी डगमगा रहा हैं. उनकी झोली में ज्यादा फिल्मे नहीं हैं और जो फिल्मे उन्होंने पिछले कुछ सालो में करी भी हैं वो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही रही हैं. लेकिन इस डामाडोल करियर के बावजूद बॉबी को आज तक आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ा हैं.
 
 
दरअसल बॉबी की पति तान्या देओल बॉबी की आर्थिक तंगी में मिल का पत्थर साबित होती रही हैं. तान्या का ‘दी गुड अर्थ’ नाम का एक बड़ा फर्नीचर और होम डेकोरेशन का बिजनेस हैं. तान्या का ये बिजनेस खूब चलता हैं जिसके चलते वो हर महीने लाखों रूपए कमाती हैं. आपको बता दे कि तान्या एक बहुत बड़े बिजनेस घराने से ताल्लुकात रखती हैं.
 
 
एक सफल बिजनेसवूमैन होने के अलावा तान्या खूबसूरती के मामले में भी किसी बॉलीवुड की हिरोइन से कम नहीं हैं. शायद यही वजह हैं कि बॉबी की आज तक किसी दूसरी हिरोइन से अफेयर की खबरे नहीं आई हैं.
 
 
बॉबी और तान्या की शादी 1996 में हुई थी. तब से लेकर अब तक दोनों का शादूशुदा जीवन बहुत ही अच्छा चल रहा हैं. हाल ही में तान्या और बॉबी की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर लीक हुई थी. चलिए आप भी उनकी प्रेम कहानी की एक झलक देख लीजिए.

चाय पीते पीते हो गया था प्यार

दरअसल बॉबी और तान्या की पहली मुलाकात एक रेस्तरां में हुई थी. यहाँ बॉबी अपने दोस्तों के साथ बैठे चाय की चुस्कियों का आनंद ले रहे थे. तभी उनकी नज़र इसी रेस्तरां में बैठी तान्या पर पड़ी. बॉबी कहते हैं कि उन्हें तान्या को जब पहली बार देखा था तभी प्यार हो गया था. इसके बाद बॉबी ने अपने दोस्तों की मदद से तान्या के बारे में जानकारी निकाली और फिर दोस्ती कर ली. बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी का फैसला किया. जब बॉबी ने तान्या को अपने पापा धर्मेन्द्र से मिलवाया तो उन्हें तान्या बहुत पसंद आई. फिर दोनों की चट मंगनी और पट ब्याह हो गया.
 
 
आज तान्या और बॉबी की शादी को 20 साल हो चुके हैं. उनके दो बच्चे भी हैं जिनका नाम आर्यमान देओल और धरम देओल हैं. तान्या अक्सर मीडिया की लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. यही वजह हैं कि लोग उनके बारे में बहुत कम जानते हैं.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button