खत्म हुआ BMW G 310 RR का इंतजार, कल होगी लांच

काफी इंतजार और ढेर सारे टीजर के बाद BMW G 310 RR का इंतजार अब लगभग खत्म हो गया है। बीएमडब्ल्यू इस एंट्री-लेवल सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल को कल 15 जुलाई 2022 को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। बाजार में आने के बाद इस मोटरसाइकिल का मुकाबला KTM RC 390 और TVS Apache RR 310 से होगा।

इंजन

कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में इस मोटरसाइकिल के बारे में काफी जानकारी सामने आई है। इसमें 312.7cc रिवर्स-इनक्लाइंड लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा जो 34PS और 27.3Nm का टार्क जनरेट करता है।

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

G 310 RR के दो वेरिएंट एक एडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप के साथ और दूसरा इसके बिना लॉन्च होने की संभावना है। टीजर में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित बाइक की विशेषताओं के बारे में अधिक जानकारी सामने आई है।

कीमत

बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर की कीमत लगभग 2.85 लाख रुपये होने की उम्मीद है, जो टीवीएस अपाचे आरआर 310 से लगभग 20,000 रुपये ज्यादा है। यह केटीएम आरसी 390 और निंजा 300 के मुकाबले में भी महंगी हो सकती है।

Back to top button