BMC ने सील की सुनील शेट्टी की बिल्डिंग, कोरोना वायरस के कई मामले मिलने की वजह से…
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी साउथ मुंबई में जिस बिल्डिंग में रहते हैं, उसे सील कर दिया गया है. एक्टर की बिल्डिंग को बीएमसी द्वारा सील किया गया है. दरअसल, सुनील शेट्टी जिस इमारत में रहते हैं, उसमें एक साथ कोरोना वायरस के कई मामले मिले हैं, जिसके चलते बीएमसी द्वारा यह कदम उठाया गया है. इस बात की जानकारी खुद बीएमसी (BMC) के सहायक आयुक्त प्रशांत गायकवाड़ ने दी है. उन्होंने बताया कि दक्षिण मुंबई के अल्टामाउंट रोड स्थित ‘पृथ्वी अपार्टमेंट’ को सील कर दिया गया है.
साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि अभिनेता का पूरा परिवार सुरक्षित है. एएनआई द्वारा किए गए एक ट्वीट में लिखा है- ‘बीएमसी ने साउथ मुंबई के अल्टामाउंट रोड स्थित ‘पृथ्वी अपार्टमेंट’ की इमारत को सील कर दिया है, बिल्डिंग में कुछ लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी इमारत में रहते हैं. हालांकि, सुनील शेट्टी का पूरा परिवार सुरक्षित है.
सुनील शेट्टी को उनकी शानदार फिटनेस के लिए जाना जाता है. हाल ही में उन्होंने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की थी. एक्टर की ये फोटो उन दिनों की है, जब उन्होंने इंडस्ट्री में अपने कदम रखे थे. फोटो में सुनील शेट्टी स्लीवलेस जैकेट में नजर आ रहे हैं. अभिनेता के फैन उन्हें उनकी शानदार फिटनेस और स्वस्थ जीवन शैली के लिए बेहद पसंद करते हैं.
हालांकि, इस फोटो में सुनील शेट्टी के बाइसेप्स की जगह उनके शानदार कैप्शन की चर्चा ज्यादा हुई. एक्टर ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘बाइसेप दिखाने के लिए कुछ भी करेगा वाले दिन.’ इसके अलावा एक्टर की बेटी आथिया शेट्टी भी इन दिनों क्रिकेटर केएल राहुल संग अपनी रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं.