बगदाद: हथियारों के डिपो में ब्लास्ट, करीब 16 की मौत 32 घायल

इराक की राजधानी बगदाद के सदर सिटी जिले में स्थित हथियारों के डिपो में एक विस्फोट होने से करीब 16 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं. बगदाद की सुरक्षा अभियान कमान ने एक बयान में बताया कि हथियारों के डिपो में विस्फोट हुआ है. सुरक्षा बलों ने विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी है.बगदाद: हथियारों के डिपो में ब्लास्ट, करीब 16 की मौत 32 घायल

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक घर में रॉकेट ग्रेनेड और गोले समेत भारी हथियार रखे हुए थे. इस कारण यह विस्फोट हुआ. ये हथियार एक सशस्त्र समूह के थे.उन्होंने कहा कि विस्फोट में करीब 16 लोगों की मौत हुई है और तकरीबन 32 लोग जख्मी हुए हैं. 

चिकित्सकीय सूत्रों ने हताहतों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि विस्फोट बगदाद के उत्तर पूर्वी जिले में एक शिया मस्जिद के नजदीक हुआ है. चश्मदीदों ने कहा कि सदर सिटी जिले में विस्फोट की वजह से घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है. यह लोकप्रिय शिया धर्मगुरू मुकतदा सदर का गढ़ है.

Back to top button