भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल शर्मा का बंगला सील

सरकारी बंगलों पर पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और नेताओं के कब्जों को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर है। आप को बता दें कि संपदा (एस्टेट्स) विभाग ने जो रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की है, उसके अनुसार, पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है, जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल शर्मा का सरकारी आवास सील कर दिया गया है।

सतपाल शर्मा को 21 नवंबर 2024 को नोटिस दिया गया था, जिसमें उन्हें सरकारी आवास खाली करने के लिए कहा गया था, साथ ही बकाया किराया 73,470 रुपए जमा करने का आदेश भी दिया गया था। इस आदेश का पालन न होने के कारण 30 दिसंबर 2024 को उनका आवास सील कर दिया गया।

Back to top button