बरेली सीट पर भाजपा की बढ़त बरकरार, आंवला में सपा के नीरज मौर्य आगे

बरेली लोकसभा चुनाव की मतगणना में भाजपा के प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरे नंबर सपा के प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन हैं। दोपहर दो बजे के बाद परिणाम आने की संभावना है। पहले बरेली सीट का परिणाम आएगा। इसके आधे घंटे बाद आंवला का परिणाम जारी होगा।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परसाखेड़ा स्थित वेयर हाउस में बरेली की पांच, आंवला की तीन और पीलीभीत की बहेड़ी विधानसभा की मतगणना के लिए नौ हॉल निर्धारित हैं। पोस्टल बैलेट और ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) मतों की गणना के लिए दो अतिरिक्त हॉल निर्धारित हैं। प्रत्येक हॉल में 14 टेबल लगाई गई हैं। यानी, एक साथ 14 टेबल पर 14 ईवीएम के वोट गिने जाएंगे। 

दोनों लोकसभा क्षेत्र में जहां विधानसभावार बूथों की संख्या कम होगी, वहां कम चरण में ही मतगणना पूरी हो जाएगी।। नतीजे पहले आएंगे। इस लिहाजा से बरेली लोकसभा क्षेत्र में अधिकतम 431 बूथ बरेली शहर विधानसभा क्षेत्र में हैं। यहां 31वें राउंड में मतगणना पूरी होगी। आंवला लोकसभा के दातांगज विधानसभा क्षेत्र में 459 बूथ हैं। यहां 33वें राउंड में मतगणना पूरी होगी। ऐसे में बरेली का नतीजा पहले, आंवला का बाद में आने का अनुमान है।

आंवला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 24 राउंड में, फरीदपुर की 25, बरेली कैंट और नवाबगंज की 26, मीरगंज की 27, भोजीपुरा की 29, बिथरी की 30, बरेली शहर की 31 और बहेड़ी की 29 राउंड में पूरी होगी।

सुबह छह से शुरू होगी प्रक्रिया, आठ बजे से मतगणना
परसाखेड़ा स्थित मतगणना स्थल पर बरेली, आंवला लोकसभा क्षेत्र की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू होगी। 128 टेबलों पर 512 कार्मिक मतों की गणना करेंगे। प्रत्याशी, एजेंट की मौजूदगी में सुबह छह बजे स्ट्रांग रूम से ईवीएम, कोषागार से पोस्टल बैलेट मतगणना स्थल लाए जाएंगे।

खाना, पानी, मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे कार्मिक, एजें
मतगणना के दौरान कार्मिक और प्रत्याशियों के एजेंट खाना, पानी और मोबाइल फोन लेकर हॉल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उल्लंघन पर कार्रवाई होगी। सिर्फ आयोग से अधिकृत व्यक्ति ही जरूरी उपकरण लेकर प्रवेश करेंगे।

मतगणना की रिपोर्ट पहले आयोग को, फिर होगी सार्वजनिक
निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक मतगणना की चरणवार रिपोर्ट में कहीं कोई त्रुटि नहीं है, यह सुनिश्चित करने के बाद चुनाव आयोग के पोर्टल पर अपडेट की जाएगी। इसके बाद अधिकृत अफसर को सार्वजनिक करने के लिए सौंप दी जाएगी, जो अनुमन्य सोशल प्लेटफार्म पर साझा करेंगे।

प्रत्येक गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरों की नजर
मतगणना के लिए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जो परिसर में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। मतगणना की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी। मतगणना संबंधी फोटो के लिए कार्मिक लगाए गए हैं। बगैर अनुमति कोई फोटो नहीं ले सकेगा।

किस लोकसभा क्षेत्र से कौन प्रत्याशी
बरेली सीट : भाजपा के छत्रपाल सिंह गंगवार, सपा के प्रवीण सिंह ऐरन, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के भूपेंद्र कुमार मौर्य, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी के जगपाल सिंह यादव, भारत जोड़ो पार्टी के मोहम्मद नाजिम अली, पीस पार्टी के इरशाद अंसारी एडवोकेट, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के रवि कुमार, जनशक्ति एकता पार्टी के रोहताश कश्यप, निर्दलीय में नितिन मोहन, आशीष गंगवार, वसीम मियां, आयशा बी, बुद्धप्रिय कर्मराज राहुल।

आंवला सीट : भाजपा के धर्मेंद्र कश्यप, सपा के नीरज मौर्य, बसपा के आबिद अली, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के राज कुमार पटेल, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के निर्मोद कुमार सिंह, पीस पार्टी के कौसर खान, बहुजन मुक्ति पार्टी के मक्खन लाल, वंचित समाज इंसाफ पार्टी के प्रेमपाल सागर, भारत जोड़ो पार्टी के मोहम्मद आमिर खान।

कहां कितने पुरुष-महिला मतदाताओं ने डाले वोट
बरेली में 19,24,434 मतदाताओं के सापेक्ष 11,16,749 मतदाताओं ने मतदान किया था। 15 थर्ड जेंडर ने भी सहभागिता निभाई थी। मतदान 58.03 फीसदी रहा।

विधानसभा – पुरुष     -महिला
मीरगंज – 1,18,310 – 1,01,797
भोजीपुरा -1,38,962 – 1,15,188
नबावगंज -1,19,240 – 98,800
बरेली शहर – 1,29,539 – 1,03,416
बरेली कैंट -1,05,320 – 86,112

आंवला में 18,91,713 मतदाताओं के सापेक्ष 10,86,687 मतदाताओं ने मतदान किया था। नौ थर्ड जेंडर भी शामिल रहे। मतदान 57.44 फीसदी रहा। विधानसभा पुरुष महिला

शेखूपुर – 1,21,861 – 1,03,626
दातागंज – 1,25,018 – 98,788
फरीदपुर – 1,13,535 – 89,440
बिथरी – 1,34,893 – 1,10,534
आंवला – 1,01,793 –  87,190

नोट : पोस्टल बैलेट से बरेली में 356 मतदाताओं के सापेक्ष 325 ने मताधिकार का प्रयोग किया था जो 94.07 फीसदी रहा। आंवला में 325 मतदाताओं के सापेक्ष 253 ने वोट डाले, जो 91.29 फीसदी रहा।

Back to top button