बीजेपी बोली- किम जोंग हमारे और RSS के दफ्तर पर ना दाग दें मिसाइल


Kim Jong-un finds place in CPM’s posters in Kerala!!
No wonder they have converted Kerala into Killing fields for their opponents!
Hope the left is not planning to launch 🚀 missiles at the RSS,BJP offices as their next gruesome agenda! pic.twitter.com/6LHf1dVtAy— Sambit Patra (@sambitswaraj) December 17, 2017
‘अपनों’ को भी बख्श नहीं रहा किम जोंग, शीर्ष सहयोगियों को मारा: रिपोर्ट
खबरों के मुताबिक, यह पोस्टर 16-17 दिसंबर को हो रही पार्टी मीटिंग का है, उस मीटिंग में सभी कार्यकर्ताओं को आने के लिए कहा गया है। बता दें कि CPI-M ने इससे पहले कार्ल मार्क्स, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, लेनिन की तस्वीरों का भी इस्तेमाल किया था।
केरल में संघ-बीजेपी के कार्यकर्ताओं और वाम पार्टी के बीच संघर्ष के किस्से काफी आम हैं। दोनों ही पक्षों के कई कार्यकर्ता इस खूनी संघर्ष में मारे जा चुके हैं।