BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रवासी भारतीयों को अयोध्या आने के लिए किया आमंत्रित

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रही रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दिन को एक ‘‘ऐतिहासिक दिन” करार देते हुए शनिवार को कहा कि विदेश में रहने वाले भारतीयों को भी, चाहे वे कहीं से भी हों, इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए। 

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सात हजार से अधिक लोग शामिल होंगे तथा इसका डिजिटल माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। दिल्ली से डिजिटल माध्यम से प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए नड्डा ने मोदी सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। 

भाजपा ने ‘‘एनआरआई फॉर नमो अगेन” अभियान फिर से शुरू कर दिया है। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं विनम्रतापूर्वक आप सभी से लोकतंत्र के इस सबसे बड़े त्योहार में भाग लेने और योगदान देने की अपील करता हूं।” 

नड्डा ने कहा, ‘‘हम 22 जनवरी को सर्वाधिक प्रतीक्षित क्षण के गवाह बनने जा रहे हैं। हमारे भगवान राम सदियों के संघर्षों के बाद घर लौटेंगे। सत्य और धर्म की जीत हुई है।” भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आप दुनिया में जहां भी हों, वहां से इस महत्वपूर्ण उत्सव का हिस्सा बनें।” नड्डा ने भारतीय प्रवासी सदस्यों को ‘‘भव्य राम मंदिर की यात्रा” के लिए भी आमंत्रित किया। 

Back to top button