भाजपा विधायक की गाड़ी और बाइक की भीषण टक्कर, नेता समेत चार लोग घायल
मधुबनी में भाजपा विधायक की गाड़ी और एक बाइक की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि विधायक समेत चार लोग घायल हो गए।
मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के NH-527B पर शुक्रवार को खजौली के भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद की इनोवा गाड़ी एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में तीन बाइक सवार और खुद विधायक भी घायल हो गए। घटना दुल्लीपट्टी के पास एसएसबी कैंप के पास हुई।
जानवर को बचाने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, विधायक अरुण शंकर प्रसाद अपने अंगरक्षक और पीए के साथ जयनगर से कलुआही एक कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर अचानक एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई।
बाइक पर सवार तीन लोगों में दो व्यक्ति और एक लड़का शामिल थे, जो जयनगर की ओर जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। विधायक की इनोवा गाड़ी का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू
घटना के तुरंत बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने विधायक और वाहन में सवार अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को विधायक ने अपनी गाड़ी से जयनगर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया।
जयनगर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रोनित ने बताया कि तीनों बाइक सवारों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर किया जाएगा। विधायक को मामूली चोटें आई हैं और उनका भी इलाज चल रहा है।
घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भारी भीड़ के बीच पुलिस ने स्थिति को संभाला और घटनास्थल पर यातायात सामान्य किया। विधायक का कहना है कि दुर्घटना अचानक हुई और वह पूरी घटना से काफी व्यथित हैं।
वाहनों को नुकसान, MLA बाल-बाल बचे
इस हादसे में विधायक की गाड़ी और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि विधायक और वाहन में सवार अन्य लोग बड़ी चोटों से बच गए। वहीं, जयनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दुर्घटना के पीछे की परिस्थितियों को समझने और सटीक कारणों का पता लगाने के लिए बयान दर्ज किए जा रहे हैं।