बीजेपी नेता का बयान, समर्थन पाने के लिए बोलो झूठ

सत्ता पाने के मकसद में जनता समर्थन पाने के लिए राजनीतिक दल झूठ तो बोलते हैं यह सबको पता है, लेकिन कोई नेता कार्यकर्ताओं को झूठ बोलने के लिए प्रेरित करे और कुछ समस्या आने पर सब कुछ संभालने का आश्वासन भी दे तो इसे क्या कहेंगे. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक का सामने आया है , जिसमें कर्नाटक के पूर्व उप-मुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा वीडियो में पार्टी के कार्यकर्ताओं को कहते दिख रहे हैं कि लोगों का राजनीतिक समर्थन हासिल करने के लिए झूठ बोलने से भी झिझकना नहीं चाहिए.
उल्लेखनीय है कि ईश्वरप्पा ने कर्नाटक के कोप्पल में 4 दिसंबर को बयान में कहा पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़े तो लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए झूठ बोलो.लोगों को भाजपा की उपलब्धियों को बताने के साथ ही केंद्र सरकार व राज्य सरकार के कामों को गिनाए. पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, किसानों, महिलाओं के लिए क्या किया है. हमने क्या किया यह सब बताएं. अगर आप नहीं जानते हैं तो उन्हे कुछ झूठ बताइए. उन्होंने पीएम मोदी की जबरदस्त छवि का लोगों को उदाहरण देने का भी आग्रह किया. और भी ऐसी बातें जो आप जानते या नहीं जानते हैं उसका इस्तेमाल कीजिए कहानी को घुमाने में, हम देखेंगे बाद में क्या होता है.
एक महीने से लगातार 6th की छात्रा का यौन शोषण कर रहा था प्रिंसिपल, जब लोगों को लगा पता तो किया यह हाल
बता दें कि भाजपा नेता के इस बयान ने कांग्रेस को गुजरात चुनाव के दौरान बीजेपी की आलोचना करने का एक और अवसर दे दिया है . इस बारे में कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू ने कहा कि ईश्वरप्पा का भाषण भाजपा की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है, जो भाजपा की संस्कृति को दिखाता है. ये लोग अपने अभियान को पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों में झूठ फैला रहे हैं. इस बयान के बाद बीजेपी बैकफुट पर नज़र आ रही है.