आप के बचाव में आए BJP नेता शत्रुघ्न सिन्हा बोले- हर जगह आप ही आप

इलेक्शन कमीशन द्वारा आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के बाद आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। चुनाव आयोग ने विधायकों की सदस्यता खत्म करने के लिए राष्ट्रपति से सिफारिश की है। भाजपा के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा आप पर आई इस मुसीबत की घड़ी में पार्टी को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। शत्रु ने एक के बाद एक ट्वीट करआप के नेताओं को परेशान 

 होने की बात कही है। 

 

आप के बचाव में आए BJP नेता शत्रुघ्न सिन्हा बोले- हर जगह आप ही आप

 

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ‘आप’ आए, ‘आप’ छाए, ‘आप’ ही ‘आप’ चर्चा के विषय। घर घर में, हर खबर में तो फिर किस बात की फिक्र ‘आप’ को? अगले ट्वीट में सिन्हा ने लिखा कि ‘मैं उम्मीद और कामना करता हूं कि आप को जल्दी ही न्याय मिलेगा। ‘आप’ टीम और खासकर ‘आप’ को बहुत-बहुत बधाई, ध्यान रखें हितों की राजनीति ज्यादा दिन तक नहीं चलती। चिंता मत करें। खुश रहें, सत्यमेव जयते..जय हिंद’।
 

 

Back to top button