अभी-अभी: गुरदासपुर उप-चुनाव में बीजेपी को झटका, कांग्रेस को मिली…

गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में पहले रुझान में कांग्रेस के सुनील जाखड़ ने बाजी मारी है। पहले रुझान में सुनील 14316 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर है। बीजेपी के स्वर्ण सलारिया दूसरे और आम आदमी पार्टी के मेजर जनरल सुरेश खजूरिया तीसरे नंबर पर हैं। 

आपको बता दें कि गुरदासपुर लोकसभा उप-चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़, भाजपा के उम्मीदवार स्वर्ण सलारिया और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सुरेश खजूरिया के बीच मुकाबला है। भाजपा सांसद विनोद खन्ना के अप्रैल में निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी।

इसे भी पढ़े: जानिये क्या है कनेक्शन PM मोदी के ‘गिव इट अप’ और ‘स्वच्छ भारत’ से नोबेल प्राइज का

1 अक्तूबर को हुए इस उप-चुनाव को पंजाब की छह महीने पुरानी कांग्रेस सरकार की लोकप्रियता की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। राज्य चुनाव आयोग ने कहा कि दो मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती के लिए जरूरी इंतजाम किए गए हैं। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई और नतीजे दोपहर 12 बजे तक घोषित होने की संभावना है। गुरदासपुर संसदीय सीट के तहत नौ विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें भोआ, पठानकोट, गुरदासपुर, दीनानगर, कादियान, फतेहगढ़ चूरियां, डेरा बाबा नानक, सुजानपुर और बटाला शामिल हैं।  

राज्य निर्वाचन आयोग ने छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए गुरदासपुर के सुखजिंदरा कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाए हैं जबकि पठानकोट जिले के शेष तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए पठानकोट के एसडी कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाए गया है। चुनाव आयोग ने गुरदासपुर में शराब की बिक्री और आपूर्ति पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। आयोग के निर्देश के मुताबिक, यहां शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। कोई होटल, रेस्तरां, शराब की दुकान या खाने-पीने की जगह पर रविवार को शराब बेचने की इजाजत नहीं रहेगी, भले ही उनके पास लाइसेंस हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button