भाजपा ने तय किए 50 नाम, आज हो सकता है उम्मीदवारों का नामों का एलान…

भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 50 संभावित प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं। भाजपा की अगली बैठक 29 अगस्त को प्रस्तावित है, जिसमें सभी 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर विचार-विमर्श होगा।

अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है, और पार्टी केंद्र शासित प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी। कुछ सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी जा सकती हैं, हालांकि अभी तक भाजपा का किसी भी दल के साथ औपचारिक गठबंधन नहीं हुआ है। जम्मू-कश्मीर में मतदान 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा, और परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे।

2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को 28 सीटें मिली थीं। भाजपा और पीडीपी ने गठबंधन सरकार बनाई थी, लेकिन 2018 में भाजपा के गठबंधन से हटने के बाद सरकार गिर गई थी।

भाजपा के चुनाव प्रचार की रणनीति के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में 10-12 रैलियां करेंगे, जिनमें कश्मीर में भी रैलियां शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं की रैलियां भी होंगी।

बैठक में भाजपा के प्रमुख नेता जैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, महामंत्री संगठन बीएल संतोष, सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह, और प्रदेश चुनाव प्रभारी राम माधव सहित अन्य लोग शामिल थे।

इसके साथ ही, प्रतिबंधित संगठन जमात ए इस्लामी से जुड़े लोग निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर के दक्षिणी हिस्से में कुछ सीटें पहले चरण के लिए चिह्नित की गई हैं, जिनमें कुलगाम, देवसर, बिजबिहाड़ा, जैनापोरा, त्राल, पुलवामा और राजपोरा शामिल हैं।

Back to top button