
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 1 लोकसभा और 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट से रघुराज सिंह शाक्य को उतारा है, जबकि यूपी की खतौली विधानसभा से राजकुमारी सैनी और रामपुर विधानसभा सीट से आकाश सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है. भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (BJP CEC) ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी एक लोकसभा उपचुनाव और राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव 2022 के लिए नामों पर अपनी स्वीकृति दी है.

मैनपुरी से बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य को उतारा
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि इस सीट से समाजवादी पार्टी (SP) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को मैदान में उतारा है.