सोशल मीडिया पर वायरल हुई BJP के इस बड़े नेता की बेटी की फोटो, देखकर उड़ जायेंगे आपके होश

सोशल मीडिया पर कब क्या हो जाए कहना संभव नहीं है। इस बार भाजपा के पूर्व मंत्री की बेटी की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे वो एक अलग अंदाज में दिख रही है।दरअसल, मोटापा को लेकर हमने कईयों के किस्सें सुने है। कई एक्ट्रेस ऐसी है जो बचपन में मोटापे की शिकार थी, लेकिन एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने इस मोटापे पर काबू पाकर अपनी काया बदल ली। लेकिन आज हम जिनके बारे में बात करने जा रहे हैं। उन्होंने भी मोटापे पर लोगों के ताने को अपना हथियार बनाया और अपने आपको इस कदर बदला की आज वो इंटरनेट की सनसनी बन चुकी है। सबसे खास बात ये कि इनका नाता राजनीतिक से जुड़ा है। आइए जानें इनके बारे में
भाजपा नेता की बेटी ने मचाई सनसनी गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री जय नारायण व्यास की बेटी सपना व्यास पटेल आज इंटरनेट पर अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से चर्चा का विषय बन चुकी है। सपना ने अपनी तस्वीरों से तहलका मचा दिया है। सपना ने अपने फिटनेस के बल पर लोगों के दिल में जगह बना ली है।
लाखों में फॉलोअर्स जो सपना पहले मोटापे की शिकार थी और लोगों के ताने सुना करती थी आज की तारीख में वो इंस्टाग्राम पर बेहद लोकप्रिय फिटनेस ट्रेनर के रूप में भी मशहूर हैं। वो जो भी फोटो अपने इंस्ट्राग्राम पर अपलोड करती है वायर लहो जाती है। लोग उनकी तस्वीरों और वीडियो का इंतजार करते है।
यह भी पढ़े: इस हीरोइन के साथ सेट पर हुआ भयंकर हादसा, देखकर उड़ जायेंगे आपके होश..
मोटापे पर पाया काबू सपना जब 19 साल की थीं, उनका वज़न लगभग 86 किलोग्राम था। लोग उन्हें उनके मोटापे की वजह से ताना मारते थे। उन्होंने लोगों के मजाक और उनके कमेंट को अपना् हथियार बनाया और महज 1 साल के भीतर 33 किलो वजन कम कर खुद को फैट से फिट कर लिया आज की तारीख में वह महज़ 55 किलो ग्राम की हैं।