BJP का ‘बिहार विजन डॉक्युमेंट’: दलितों को TV, स्टूडेंट्स को लैपटॉप और लड़कियों को स्कूटी की सौगात

बिbjp-vision-document-1443691013हार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने वोटरों को अपने तरफ खींचने के लिए विजन डॉक्यूमेंट्स पेश किया। इसमें स्टूडेंट्स को लैपटॉप, दलित और महादलित परिवारों को टीवी, लड़कियों को स्कूटी, गरीब परिवारों के लिए हर साल धोती-साड़ी देने की बात कही गई है। इसे पार्टी ने ‘बिहार विजन डॉक्युमेंट’ नाम दिया है। बीजेपी ने नए जिले और ब्लॉक बनाने का वादा भी किया है।

पटना के मौर्या होटल में वित्त मंत्री अरुण जेठली ने गुरुवार को भाजपा का मैनिफेस्टो जारी किया। जेटली ने मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा कि बिहार को पिछड़ेपन से निकालेंगे। उन्होंने कहा कि 2005 के चुनाव में संघर्ष के चुनाव थे। 68 साल में राज्य की तस्वीर बदली जा सकती थी, पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। जेटली ने कहा कि 68 साल में राज्य की तस्वीर बदली जा सकती थी, लेकिन तीनों दलों ने क्या किया?  

मेनिफेस्टो में किए गए वादे

– स्टूडेंट्स को लैपटॉप, दलित और महादलित परिवारों को टीवी

–  लड़कियों को स्कूटी, गरीब परिवारों के लिए हर साल धोती-साड़ी देने

– नए जिले और ब्लॉक बनाने का वादा

– शहरों में शुद्ध पानी और सड़कों पर स्ट्रीट लाइट्स लगनावे का वादा

– सभी ब्लॉक में आईआईटी और पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जाएंगे।

– भूमिहीनों को 5 डिसमिल ज़मीन घर बनाने के लिए दी जाएगी।

तीन टांदों के सहारे कभी नहीं जीती जा सकती रेस

अरुण जेटली ने जदयू, राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन टांगों के सहारे कभी रेस नहीं जीती जा सकती है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस की ताकत बहुत कम हो चुकी है। बिहार के लिए हमेशा केंद्र सरकार खड़ी है।

जंगलराज खत्म करेंगे

जेटली ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर बिहार में जंगलराज खत्म होगा। उन्होंने लालू और नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि जंगलराज के निर्माता, निर्देशक आज भी हैं। सिर्फ अभिनेता बदलने से कुछ नहीं बदलता। यह मौकापरस्ती के गठबंधन (आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस) में शामिल पार्टियों में से किसी का भी राजनीतिक स्थिरता किसी का चरित्र नहीं है।  

हम आरक्षण के लिए प्रतिबद्ध

लालू के अमित शाह को नरभक्षी कहे जाने पर निशाना साधते हुए अरुण जेटली बोले कि रेल मंत्री ने गोधरा दंगों पर झूठी रिपोर्ट तैयार करवाई थी। आरक्षण मुद्दे पर जेटली ने कहा कि हम आरक्षण के पक्ष में हैं।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button