आज राज्यसभा में पेश होगा तीन तलाक पर विधेयक

लोकसभा से पारित तीन तलाक अर्थात मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2017 बुधवार को राज्यसभा में पेश होगा। लोकसभा में बहुमत के चलते सरकार ने इसे पारित करा लिया है, लेकिन राज्यसभा में विधेयक का पारित होना विपक्ष के रुख पर निर्भर करेगा। कांग्रेस समेत लगभग सभी विपक्षी दलों की मंशा इसे स्थायी समिति के समक्ष भेजने की है। 

आज राज्यसभा में पेश होगा तीन तलाक पर विधेयक

 कांग्रेस ने अभी तक बिल को लेकर अपनी राय स्पष्ट नहीं की है, लेकिन अधिकतर विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर एकजुट दिख रही हैं। विधेयक को लेकर कांग्रेस पर राजनीतिक दबाव है। लिहाजा कांग्रेस अन्य विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर  कोई फैसला लेना चाहती है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस, भाकपा, माकपा, द्रमुक, सपा, बीजद, अन्नाद्रमुक आदि ने विधेयक को लेकर अपनी भावनाओं से राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को अवगत करा दिया है। इन पार्टियों की कोशिश है कि विधेयक स्थायी समिति को भेजा जाए, जिससे कि उनकी ओर से उठाई जा रही आपत्तियों को लेकर विधेयक में संशोधन हो सके। हालांकि संसदीय कार्य राज्यमंत्री विजय गोयल इस कोशिश में हैं कि लोकसभा की तरह ही राज्यसभा में भी विधेयक पारित हो जाए।

Back to top button