चाइना डोर की चपेट में आया बाइक सवार, जाने पूरा मामला

अमृतसर : पाबंदी के बाद भी चाइना डोर सरेआम बिक रही है। इसी बीच खबर सामने आई है कि चाइना डोर के कारण अमृतसर में युवक का गला कट गया। इस संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर पीड़ित युवक के पिता द्वारा लोगो से अपील की गई है कि वह खूनी डोर का इस्तेमाल न करें। उन्होंने बताया कि उनका बेटा बाइक पर अल्फा वन पुल से नीचे की ओर आ रहा था कि उनके बेटे के गले में चाइना डोर लिपट गई। इस दौरान उसके गले में 10 टांके लगे और बाल-बाल उसकी जान बची। 

युवक के पिता ने मांग की है कि  प्रशासन इस डोर को बंद करे और माता-पिता भी अपने बच्चों को ये डोर लेकर न दे। आपको बता दें कि प्रशासन द्वारा लगाई गई पाबंदी के बाद लोग सरेआम चाइना डोर से पतंग उड़ा रहे हैं। पुलिस द्वारा भी रोजाना चाइना डोर के गट्टू जब्त किए जा रहे हैं।

Back to top button