बीकानेर: पुलिस ने 50 लाख की अफीम बरामद कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने नापासर क्षेत्र में भारतमाला रोड पर बड़ी कार्रवाई कर एक कार में 9 किलो अफीम का दूध भरकर ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर इसे बीकानेर और चुरू जिले के तारानगर क्षेत्र में अन्य तस्करों को सप्लाई करने की फिराक में थे।

जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। डीएसटी टीम ने नापासर थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपये मूल्य की 9 किलो अफीम बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो कार में अफीम लेकर आ रहे थे।

पुलिस ने यह कार्रवाई नापासर थाना क्षेत्र के भारतमाला रोड पर की, जहां तस्कर एक कार में अफीम की खेप लेकर जा रहे थे। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो तस्कर भारी मात्रा में अफीम की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर संदिग्ध कार को रोका और जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें 9 किलो अफीम का दूध बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने मौके से शिवपुरी लोहावट निवासी रमेश विश्नोई और राजाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि ये दोनों तस्कर अफीम को बीकानेर और चुरू जिले के तारानगर क्षेत्र में अन्य तस्करों को सप्लाई करने की फिराक में थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी रमेश विश्नोई पहले से ही बीकानेर जिले में एक आपराधिक मामले में वांछित था। पुलिस अब उसके पुराने रिकॉर्ड को खंगाल रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह किसके लिए काम कर रहा था और इस नेटवर्क के अन्य साथी कौन हैं। इसके लिए गिरफ्तार तस्करों से कड़ी पूछताछ की जा रही है और उनके मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है।

बीकानेर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि या नशे के कारोबार से जुड़ी कोई भी सूचना मिले, तो वे तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दें, ताकि इस तरह के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

Back to top button