बिहार का कुख्यात डकैत सुशील मोची एनकाउंटर में ढेर

बिहार के कुख्यात डकैतों में से एक सुशील मोची को पुलिस ने देर रात एनकाउंटर में मार गिराया है। बौसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पूर्णिया पुलिस टीम ने एसटीएफ की मदद से मार गिराया। पुलिस और एसटीएफ ने शुक्रवार की रात यह कार्रवाई की। इस कार्रवाई की पुष्टि पुलिस ने की।

बता दें कि सुशील मोची पर लूट डकैती सहित कई मामले दर्ज थे। पूर्णिया पुलिस ने एक लाख और कटिहार और किशनगंज में पुलिस ने सुशील मोची पर 50-50 हजार का इनाम रखा हुआ था। सुशील मोची कुछ दिन पूर्व ही कटिहार जेल से बाहर निकाला था और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

सबसे बड़ी बात यह कि बीते दिनों पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बाबर, सुशील मोची का अपराध गुरु था। पुलिस ने बताया कि बाबर की मौत के बाद गैंग यही चला रहा था और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने निकला था। वहीं पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने मृतक के पास से एक कार्बाइन और एक देशी कट्टा बरामद किया हैं । फिलहाल , पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी हैं।

Back to top button