बिहार: महाकुंभ से वापस लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत, दो की हालत गंभीर

मोहनिया थाना प्रभारी प्रियेश कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि खड़े ट्रक में टेंपो टकराने से यह हादसा हुआ है। मरने वालों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
कैमूर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। महाकुंभ मेले से वापस लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया। अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में घायल मां-बेटी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महिला समेत तीन लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि सभी लोग टेंपो में सवार होकर महाकुंभ मेले से लौटकर औरंगाबाद जा रहे थे। इसी दौरान मोहनिया थाना इलाके के मुठानी के बाद इनकी गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि टेंपो में सवार महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग औरंगाबाद के थे।
खड़े ट्रक में टेंपो टकराने से यह हादसा हुआ
इधर, मोहनिया थाना प्रभारी प्रियेश कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि खड़े ट्रक में टेंपो टकराने से यह हादसा हुआ है। मरने वालों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। जिला पार्षद गीता पासी ने बताया कि महाकुंभ स्नान कर लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घायलों का इलाज चल रहा है।