बिहार: गया में डायरिया से दो बच्चे समेत तीन की मौत, 50 की हालत गंभीर

बिहार के गया जिले में डायरिया के कारण दो बच्चे समेत तीन की मौत हो गई है, जबकि करीब 50 अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं। संबंधित डॉक्टर ने बताया कि बोधगया थाना क्षेत्र के मंझौली गांव में डायरिया के प्रकोप के कारण 7-10 साल की उम्र के दो बच्चों की मौत हो गई। साथ ग्रामीण नरेश यादव की पत्नी की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, बोधगया प्रखंड के मंझौली गांव में डायरिया फैलने से गांव में दहशत व्याप्त है। बीते दो दिनों में दो बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 50 से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ गए। दस्त और उल्टी की शिकायत पर ग्रामीण आसपास के निजी क्लीनिक में इलाज करा रहे है। वहीं बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल की टीम गांव पहुंची है। जहां चिकित्सकों की टीम कैंप कर रही है। उक्त टीम बीमार लोगों का इलाज कर रही है। हालांकि जिले के जिम्मेदार सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार को इस बात की जानकारी नहीं है। पूछे जाने पर उन्होंने कहा जानकारी नहीं है। जानकारी ली जा रही है।

तीन की हुई मौत, गांव में पसरा सन्नाटा 
बताया गया कि गांव के एक घर में भोज था। भोज खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। इस दौरान सबसे पहले बच्चे बीमार हुए, उसके बाद धीरे-धीरे बड़े लोग भी दस्त और उल्टी की शिकायत होने लगी। इस संबंध में गांव के रहने वाले अंबिका यादव ने बताया कि डायरिया से 7 वर्षीय गौरी, 10 वर्षीय मिथुन कुमार और नरेश यादव की पत्नी की मौत हो गई। गांव के कई लोग बोधगया और करमौनी गांव के समीप निजी अस्पताल में इलाज करा रहे है। फिलहाल डायरिया फैलने के कारण पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। वहीं गांव के कई लोग गांव छोड़कर रिश्तेदार के यहां जाकर रह रहे हैं। 

डॉक्टर की टीम पहुंची गांव 
इस संबंध में बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. मनोज कुमार ने बताया कि मंझौली गांव में डायरिया फैलने की खबर मिलते ही दो एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम गांव भेजी गई है। जहां डाक्टरों की टीम बीमार लोगों का इलाज कर रही है।

Back to top button