बिहार: रुई की दुकान में लगी आग ने मचाई तबाही; बैंक शाखा भी आई चपेट में…

अंबेर मोड़ पर गुरुवार सुबह एक रुई की दुकान में भीषण आग लग गई, जिसने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भयंकर थी कि एक किलोमीटर दूर से ही धुएं का गुबार देखा जा सकता था।

नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र स्थित अंबेर मोड़ पर गुरुवार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई। मुन्ना नामक व्यक्ति की ‘बाबा रुई दुकान’ में अचानक आग भड़क उठी, जो तेजी से विकराल रूप लेती चली गई। इस आग की चपेट में आसपास की कई अन्य दुकानें और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा भी आ गई।

दमकल की टीमें आग बुझाने में जुटीं
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग की भयावहता को देखते हुए अतिरिक्त दमकलकर्मियों को भी बुलाया गया। दमकलकर्मियों के अनुसार आग को काबू में करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

बैंक कर्मचारियों ने सुरक्षित निकासी की
बैंक में काम कर रहे कर्मचारी आग लगते ही बाहर निकल आए। एक बैंककर्मी ने बताया, “हमने पहले धुएं की गंध महसूस की, फिर चीख-पुकार मच गई। बाहर देखा तो पास की रुई दुकान से आग की लपटें उठ रही थीं। हमने तुरंत सभी को बाहर निकलने के लिए कहा।” स्थानीय निवासियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सबसे पहले रुई दुकान से धुआं निकलता दिखा।

Back to top button