बिहार: खेल मंत्री ने किया कल्याण बिगहा शूटिंग रेंज का दौरा
बिहार के खेल विभाग के मंत्री सुरेंद्र मेहता ने सोमवार शाम को पटना के कल्याण बिगहा स्थित इंडोर शूटिंग रेंज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से मुलाकात कर परिचय लिया। साथ ही प्रशिक्षक कौशल नौगरैया से 10 मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल, शूटिंग लेन और अन्य उपकरणों की जानकारी ली। मंत्री ने खुद राइफल और पिस्टल से 10 मीटर की शूटिंग का ट्रायल भी किया।
मंत्री मेहता ने प्री-नेशनल प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली खिलाड़ी प्रीति और सिम्मी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। ये दोनों खिलाड़ी हाल ही में आसनसोल में आयोजित प्री-नेशनल टूर्नामेंट में पदक विजेता रही हैं।
25 और 50 मीटर शूटिंग रेंज की मांग
प्रशिक्षक कौशल नौगरैया और ग्रामीण अवधेश नारायण सिंह ने मंत्री से आग्रह किया कि कल्याण बिगहा में 10 मीटर इंडोर शूटिंग रेंज तो है, लेकिन 25 और 50 मीटर के आउटडोर रेंज का अभाव है। इस वजह से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए अन्य शहरों में जाना पड़ता है। उन्होंने अनुरोध किया कि 25 और 50 मीटर की शूटिंग रेंज की सुविधा जल्द उपलब्ध करवाई जाए, ताकि स्थानीय खिलाड़ी भी उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर तरीके से अभ्यास कर सकें।
खिलाड़ियों को मिली सफलता
प्रशिक्षक ने बताया कि कल्याण बिगहा के शूटिंग रेंज में प्रशिक्षित कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त की है। इनमें से ऋषिकांत को राजस्थान पुलिस में एसआई, मनीष कुमार और अनामिका कुमारी को असम राइफल्स में नौकरी मिल चुकी है। इसके अलावा कई अन्य खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हुए हैं।
खेल मंत्री का आश्वासन
खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही कल्याण बिगहा में 25 और 50 मीटर का शूटिंग रेंज बनेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में खेल सुविधाओं का विस्तार हो रहा है और राज्य खेल के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। खेल विश्वविद्यालय और खेल अकादमी जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार आने वाले समय में खेलों के क्षेत्र में शीर्ष स्थान हासिल करेगा।
हर पंचायत में बनेगा खेल मैदान
मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने हर पंचायत में खेल का मैदान और स्पोर्ट्स क्लब बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी पंचायत में जमीन उपलब्ध नहीं होती, तो सरकार जमीन का अधिग्रहण करेगी ताकि खेल सुविधाओं का विकास सुनिश्चित हो सके।
खिलाड़ियों को ट्रैकशूट और आर्म्स लाइसेंस की मांग
आसनसोल में ईस्ट जोन प्री-नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए मंत्री ने ट्रैकशूट प्रदान किए। इस दौरान खिलाड़ियों ने आर्म्स लाइसेंस की मांग भी रखी। मौके पर निखिल राज, प्रीति कुमारी, सुमन, पीयूष, शिवम और प्रिश समेत कई अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।