बिहार : सहरसा में पुलिस ने 36 किलो गांजा के साथ तस्कर को धर दबोचा
बिहार के सहरसा में पुलिस ने एक घर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं तस्कर के पास से हथियार भी बरामद किए गए है।
गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
मामला सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा गांव का है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तरियामा गांव के वार्ड संख्या छह में एक गांजा तस्कर के द्वारा भारी मात्रा में गांजा की खरीद बिक्री की जा रही है। पुलिस ने उक्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन किया। छापेमारी दल ने तरियामा गांव पहुंचकर गांजा तस्कर के घर की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने तीन अलग -अलग बोरी में रखा करीब छत्तीस किलो गांजा बरामद किया।
तस्कर के पास से एक पिस्टल और चार गोली भी बरामद
साथ ही छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक पिस्टल, एक मैगजीन और चार गोली को बरामद बरामद किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान पांडव साह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए गांजा तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।