बिहार: समर शेड्यूल में फ्लाइटों की संख्या बढ़ने के बजाय घटी

दरभंगा और बेंगलुरु के बीच सीधी विमान सेवा करीब 15 दिनों से ठप रहने के कारण उन्हें यात्रा के लिए विकल्प खोजना पड़ रहा है। विकल्प की तलाश में यात्रियों को समय भी ज्यादा लग रहा है और राशि भी दोगुनी से अधिक खर्च करनी पड़ रही है।

दरभंगा एयरपोर्ट से समर शेड्यूल में 30 मार्च से 25 अक्टूबर तक रोजाना 22 विमानों की आवाजाही की घोषणा अब हवा-हवाई साबित हो रही है। हालत तो यह है कि नियमित 16 उड़ानों में भी केवल 12 उड़ानें ही संचालित हो रही हैं। जबकि बेंगलुरु और हैदराबाद की फ्लाइट लगातार कैंसिल की जा रही हैं। इसके कारण एक बार फिर हवाई यात्री पटना एयरपोर्ट से यात्रा करने को विवश हो रहे हैं। समर शेड्यूल में दरभंगा एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए रोज़ाना दो दर्जन से अधिक उड़ानों को स्लॉट दिया गया है।

बेंगलुरु पहुंचने में यात्रियों को 10 घंटे से अधिक समय लग रहा
दरभंगा एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों तक यात्रा करने के लिए मधुबनी, झंझारपुर, अररिया, फारबिसगंज, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर सहित करीब दर्जन भर जिलों से लोग यहां पहुंचते हैं। यहां सभी सामानों के साथ पहुंचने के बाद अचानक उनकी फ्लाइट को कैंसिल कर दी जाती है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि दरभंगा और बेंगलुरु के बीच सीधी विमान सेवा बंद है। इनडायरेक्ट विमानों से मुंबई, दिल्ली और कोलकाता होकर बेंगलुरु पहुंचने में यात्रियों को 10 घंटे से अधिक समय लग रहा है। वहीं हैदराबाद होकर जाने में करीब पांच घंटे लग रहे हैं।

सीधी उड़ान की सुविधा रद्द होना दुर्भाग्यपूर्ण
दरभंगा और बेंगलुरु के बीच अक्सर यात्रा करने वाले आलोक पुंज ने बताया कि अचानक सीधी उड़ान की सुविधा रद्द होना दुर्भाग्यपूर्ण है। काफी दिनों तक ठप रहने के बाद बेंगलुरु के लिए सीधी फ्लाइट दोबारा शुरू की गई थी। अचानक रद्द किए जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। अब फिर लोगों को पटना एयरपोर्ट से यात्रा करना मजबूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि समर शेड्यूल में एक तरफ विमानों की संख्या बढ़ाने की घोषणा की गई थी। अब बढ़ाने की छोड़ दीजिए, हैदराबाद और बेंगलुरु की फ्लाइट कई दिनों से लगातार कैंसिल हो रही है।

Back to top button