बिहार: मुजफ्फरपुर मे गोली मारकर युवक की हत्या

बिहार में बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन बदमाशों द्वारा बेखौफ होकर मासूम लोगों की हत्याएं की जा रही हैं। ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से आया है, जहां एक युवक को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं, घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।  

मिली जानकारी के अनुसार, घटना मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना के पानापुर ओपी क्षेत्र के डुमरिया ढाब का है। मृतक युवक की पहचान विकास कुमार के रूप में की गई है और वह पानापुर थाना क्षेत्र के जमीन कोठिया गांव का रहने वाला था। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी से मिली जानकारी के अनुसार, विकास कुमार पार्टी मानने के लिए गांव के कुछ दोस्तों के साथ कहीं बाहर गया था। इसी दौरान विकास कुमार को गोली मार दी गई। इसके बाद गंभीर स्थिति में उसे मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

इधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Back to top button