देश का सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य बना बिहार, औसत विकास दर से कही आगे

बिहार देश का सबसे तेज गति से विकास करने वाला राज्य बन गया है. राज्य की विकास दर देश की औसत विकास दर से कही आगे है. जहां देश की औसत विकास दर 7.0% है वहीं बिहार 10.3% की विकास दर से विकास कर रहा है. यानी बिहार की विकास दर देश की विकास दर से 3.3% ज्यादा है.

बिहार विधानसभा में सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करते हुए वित्त सह उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार देश का लगातार रेवेन्यू सरप्लस वाला राज्य है. 2012-13 में राज्य का राजस्व अधिशेष 5,101 करोड़ था जो साल 2016-17 में बढ़कर 10,819 करोड़ रुपये हो गया है. चालू वित्त वर्ष यानी 2017-18 में 14,556 करोड़ रुपये होने की संभावना है.

राज्य के लोगों की आमदनी भी बढ़ी है. वर्ष 2015-16 में राज्य की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत की 31.6% थी जबकि वर्ष 2016-17 में यह 32.4% हो गई. बिहार में पिछले 12 वर्षों से आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट विधानसभा में पेश किया जा रहा है.

 
Back to top button